मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी: 9 माह की गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत, कुल 2 मौतें

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, और इसी बीच इंदौर में एक और कोरोना मरीज की मौत का मामला सामने आया है। मृतक 45 वर्षीय महिला 9 महीने की गर्भवती थी, जिसने डिलीवरी के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह मध्य प्रदेश में कोरोना से होने वाली दूसरी मौत है।
खरगोन की रहने वाली यह महिला इंदौर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती थी। डिलीवरी के दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड से यह दूसरी मौत है। इससे पहले, 21 अप्रैल को भी इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी। वर्तमान में, प्रदेश में कुल 32 सक्रिय कोविड केस हैं, जो राज्य में संक्रमण के बढ़ते खतरे को दर्शाता है। यह घटना गर्भवती महिलाओं और उनके शिशुओं के लिए कोरोना संक्रमण के जोखिम को लेकर चिंताएं बढ़ाती है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करने की अपील की है।