डाक ले जाते वक्त सिपाही की सड़क हादसे में मौत, 6 माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया

जबलपुर यशभारत। डिंडोरी के शहपुरा थाने में पदस्थ एक आरक्षक जबलपुर में डाक लाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में मृत पूरनलाल की शादी कुछ ही वर्ष पहले हुई थी और उसका एक 6 माह का बच्चा भी है। वहीं सिपाही को मौत के घाट उतारने वाला अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।
पुलिस का कहना है कि पूरनलाल को सिर एवं शरीर के अन्य अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण अधिक रक्त स्राव हो गया जिससे उसने दुर्घटना स्थलपर ही दम तोड़ दिया। उक्त दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
6 माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया
शहपुरा थाने से जबलपुर के लिए डाक ला रहे पूरन को यह नहीं मालूम था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। इस घटना के बाद मृतक आरक्षक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं थाने का स्टाफ भी इस घटना से शोक में है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 वर्षीय पूरनलाल (185) पिता सुरेश थाना आधे गांव ग्राम भुमका हाल मुकाम शहपुरा थाने में पदस्थ था बीती रात में डाक लेकर जबलपुर जा रहा था बाइक से वह बंजारी के पास प्रेम ढाबा पहुंच ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे आरक्षक की मौत हो गई।