इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पटवारी ने कहा- गैस सिलेंडर करें 450 रुपए

जबलपुर यश भारत I कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। चुनाव के दौरान लागू योजनाओं का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा की गैस सिलेंडर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गैस सिलेंडर 450 रुपए करने का आश्वासन दिया था , वह अपना वादा अब निभाएं।जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में आए परिणामों को भूलकर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। आगामी 6,7 और 8 जनवरी को भोपाल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक है। इतना ही नहीं दो,तीन दिन में बहुत सारी नियुक्ति होने वाली है।

 

अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने जो कार्यक्रम जारी किया है, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का, वो मध्यप्रदेश में 9 जिलों में रहेगी। न्याय यात्रा में लाखों कार्यकर्ता शामिल होगें। तीन दिन पहले जबलपुर में हुई कैबिनेट बैठक पर जीतू पटवारी ने कहा कि विभागों के बंटवारे के बाद ये पहली बैठक थी। ठीक उसी दिन ये भी पता चला कि जनवरी से मार्च के बीच प्रदेश सरकार 28 हजार 500 करोड़ रुपए कर्ज लेगी। जबकि पहले से ही सरकार कर्ज में है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App