जीतू पटवारी के वीडियो पोस्ट का मामला, कलेक्टर का खंडन- जबलपुर का नहीं है वीडियो

जबलपुर, यशभारत। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर डाले गए दलित बच्चे के साथ मारपीट के वीडियो के मामले में जबलपुर कलेक्टर ने खंडन किया है। दरअसल जीतू पटवारी ने शुरुआत में इस वीडियो के जबलपुर का होने की बात लिखी थी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने वीडियो हटाकर रीपोस्ट किया जिसमें वीडियो के जबलपुर का होने का कोई उल्लेख नहीं था। इस वीडियो को जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को भी टैग किया था। कुछ ही देर में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दावे का खंडन भी कर दिया। कलेक्टर ने कहा कि उक्त वीडियो जबलपुर का नहीं है।
वीडियो के जरिए यह लगाया था आरोप
दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उक्त वीडियो के साथ लिखी पोस्ट में आरोप लगाया था कि दलित बच्चे द्वारा कुएं से पानी पीने की वजह से कतिपय दबंगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटवारी ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए यह वीडियो पोस्ट किया है।