सीएम डॉ. मोहन यादव कहा “स्वदेशी अपनाकर देश-प्रदेश की समृद्धि में दें योगदान
पीएम मोदी ने किया स्वदेशी अपनाने का आह्वान

सीएम डॉ. मोहन यादव कहा “स्वदेशी अपनाकर देश-प्रदेश की समृद्धि में दें योगदान
सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ मंत्र को दोहराया है। उन्होंने स्वदेशी अपनाने के प्रधानमंत्री के संदेश को दोहराते हुए कहा कि ‘गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं। स्वदेशी अपनाओ, मध्यप्रदेश को मजबूत बनाओ, देश को समृद्ध बनाओ।’ इसी के साथ उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील भी की है।
बता दें कि एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के भैंसोला में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ‘त्योहारों का समय नजदीक है और इस दौरान हमें स्वदेशी का मंत्र दोहराना और अपने जीवन में उतारना है। मैं 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि आप जो भी खरीदें वह भारत में बना हो, जिसमें हमारे देशवासियों का पसीना और हमारी मिट्टी की महक हो।’

पीएम मोदी ने किया स्वदेशी अपनाने का आह्वान
पीएम मोदी ने धार में मध्यप्रदेश सरकार से ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ का बोर्ड हर दुकान पर लगाने के लिए एक अभियान शुरू करने का भी सुझाव दिया। इसी के साथ उन्होंने व्यापारी समुदाय से भी आग्रह किया कि वे केवल देश में बनी वस्तुएं बेचें और स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाइस सितंबर से नवरात्रि के साथ जीएसटी की नई दरें लागू होंगी। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को खरीदकर इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया था। अब हमें इसे विकसित भारत की नींव बनाना है। जब हम स्वदेशी खरीदते हैं तो हमारा पैसा देश में रहता है जो देश के विकास में काम आता है

मुख्यमंत्री ने भी दिया स्वदेशी का मंत्र
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा धार में पीएम मित्र पार्क की सौगात देने से कपास उत्पादक किसानों और वस्त्र उद्योग को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी से अपील की कि वे स्वदेशी अपनाकर प्रदेश और देश की आर्थिक समृद्धि में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों, व्यापारियों और उद्यमियों से इस राष्ट्रीय संकल्प में सहयोग करने का आह्वान किया है।







