फूफा ने की थी भतीजी की पत्थर पटककर निर्मम हत्या
सगी भतीजी से ही चला रहा था प्रेम-प्रसंग
खमरिया थाना क्षेत्र के हत्याकांड का खुलासा
जबलपुर,यशभारत। मोबाइल पर अन्य किसी लड़के से बात करना नाबालिग लड़की को उस वक्त मंहगा पड़ गया जब उसके प्यार में मशहूर रिश्ते में लगने वाला सगा फूफा ने पत्थर पटककर 17 वर्षीय किशोरी की निर्मम हत्या कर दी। खमरिया पुलिस ने किशोरी के फूफा विक्रम गोठरिया 26 वर्ष निवासी बीजाडांडी जिला मंडला को अभिरक्षा में ले लिया है। खमरिया टीआई संदीप ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्यारे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंंग पिछले तीन माह से किशोरी के साथ चल रहा था। इसी बीच उसने देखा कि किशोरी किसी और से मोबाइल पर बात कर रही है जो कि उसको बर्दाश्त नहीं हुआ और फिर उसने किशोरी की पत्थर पटककर हत्या कर दी। विदित हो कि गत दिवस खमरिया थाना क्षेत्र स्थित बिरनेर नहर के पास पुलिस को किशोरी की रक्तरंजित अवस्था में लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई।
विवाह समारोह से गायब हुई थी किशोरी
जानकारी के अनुसार आमाकोह निवासी मजदूरी करने वाले व्यक्ति किशोरी को लेकर पड़ोस में रहने वाले के यहां आयोजित विवाह समारोह में गया था जहंा से किशोरी अचानक गायब हो गई थी। फिर गत दिवस रात 3 बजे किशोरी की लाश बिरनेर नहर के पास पुलिस को मिली थी।
०००००००००००००
००००००००००००००