जबलपुर,। सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के आठ अधिकारियों व नौ ठेकेदारों के खिलाफ सीबीआइ ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है। अधिकारियों व ठेकेदारों पर मिलीभगत कर सरकार को 16.24 करोड़ रुपये की राजस्व हानि पहुंचाने का आरोप है। ठेकेदारों को विभिन्न रक्षा कार्यालयों, आवासीय परिसरों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य कार्याें के 59 ठेके दिए गए थे। अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर कार्य पूर्ण हुए बगैर भुगतान कर दिया। इस मामले में सीबीआइ की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में स्थित अधिकारियों और निजी फर्मों के 12 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
इन आरोपितों के खिलाफ हुई एफआइआर
1-बीएम वर्मा, तत्कालीन जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
2-धीरज कुमार, वर्तमान जीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
निवासी-क्वार्टर नंबर पी-10, नवदीप एन्क्लेव, सीओडी रांझी, जबलपुर
3-राजीव भारती, तत्कालीन एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
निवासी-क्वार्टर नंबर 98/01, एसई फॉल्स (सेना), मुख्यालय सीई, शिलांग जोन पूर्वी खासी हिल्स, मेघालय
4-केएन विश्वकर्मा वर्तमान एजीई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
निवासी-मकान नंबर 286, छोटी ओमती जबलपुर
5-रत्नेश कुमार त्रिपाठी जेई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
निवासी-क्वार्टर नंबर पी-9/2, एएसडी कालोनी सीओडी, जबलपुर
6-मुकेश तिवारी, जेई सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
निवासी-क्वार्टर नं. 39/01, मंदिर कालोनी, सीओडी, एमईएस कालोनी, जबलपुर
7-मिंटू राज, एई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
निवासी-सी/ओ 99-एपीओ, पश्चिम कामेंग,अरुणाचल प्रदेश
8-मनोज कुमार, जेई, सैन्य इंजीनियरिंग सेवा, रक्षा मंत्रालय
निवासी-क्वार्टर नं. 02, सीएमएम जबलपुर, जबलपुर
9-मेसर्स शिवालिक इंजीनियरिंग वर्क्स, सोनभद्र (यूपी)
10-मेसर्स स्काईलाइन एनकॉन
पता-आरजेड-228/2, ख. नंबर 65/21, गली नंबर 5, साध नगर पालम कालोनी, साउथ वेस्ट दिल्ली, एनसीटी आफ दिल्ली
पता-डब्ल्यूजेड, 635, डी-2, नागल राया, पश्चिमी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
12-मेसर्स आरके ट्रांसफार्मर
पता-625, स्कीम नंबर 5, जेडीए कालोनी, एसबीआई बिल्डिंग के पास, विजय नगर जबलपुर
13-मेसर्स डायमंड इलेक्ट्रिकल
पता-38/3, देवली रोड, खानपुर, पीएनबी बैंक के पास, नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
14-मेसर्स एके बिल्डर्स
पता-सी-58, छग्गर फार्म राजुल टाउनशिप तिलहरी, जबलपुर
15-मेसर्स मंगलम ट्रेडर्स
पता-एसएच 16/114, एच-25, सूर्योदय नगर कालोनी, शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
16-मेसर्स गौतम इलेक्ट्रिक वर्क्स
पता-ई-97, भरत विहार काकरोला, नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
17-मेसर्स जितेंद्र सिंह
पता-263, आदर्श नगर नर्मदा रोड जबलपुर