कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश
मवेशी पर बरछी से हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संसारपुर में एक मवेशी पर बरछी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मवेशी मालिक ने स्लीमनाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मवेशी मालिक का कहना है कि पुलिस ने साधारण धाराओं के तहत मामला दर्ज किा है। जिससे आरोपियों के हौंसले बुलंद है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनारायण उर्फ पप्पू दुबे ने बताया कि उनका मवेशी चरने के लिए गया था, तभी गांव के ही प्रमोद बर्मन, संजू बर्मन, कालीचरण बर्मन के खेत में पहुंच गई। तीनों भाइयों ने मिलकर मवेशी पर हमला कर दिया। बरछी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मवेशी स्वामी ने स्लीमनाबाद थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।