भोपाल
कार ने बाइक को रौंदा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, मासूम घायल

कार ने बाइक को रौंदा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, मासूम घायल
भोपाल, यशभारत । बैरसिया रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में उनके साथ मौजूद एक मासूम बच्चा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह दुर्घटना बैरसिया थाना क्षेत्र में हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोगों की जान चली गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।







