बैतूल जिले के चोपना से नर्मदापुरम आ रही एक यात्री बस पलट गई। बस में करीब 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल है। गंभीर घायल यात्रियों को इटारसी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
इटारसी के एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बस क्रमांक Mp48p 1145 केसला पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 30 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सुखतवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 9 यात्रियों को इटारसी रेफर किया गया है।