माढ़ोताल में नींद के झोंके ने ले ली युवक की जान : ट्रेक्टर के रोटो वेटर में फंसकर दर्दनाक मौत, मशीन के पाट्र्स काट-काटकर निकाला युवक का शव

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम मंगेला में खेत की जमीन पलटा रहे चालक की ट्रेक्टर में लगे रोटो वेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गयी। देर रात हुए हादसे के दौरान युवक मशीन में बुरी तरह फंस गया। जिसके शव को बमुश्किल रेस्क्यू कर, मशीनों के पाट्र्स काटकर बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि चालक को नींद आ गयी। जिसके बाद यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची थाना प्रभारी रीना पांडेय ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 34 वर्षीय गुडडू कौल पिता झल्ला कोल मंगेला का निवासी है और पेशे से ट्रेक्टर चालक है। जो रात में नरेन्द्र पटैल के खेत की मिट्टी पलटा रहा था। तभी अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया।
नींद में था चालक
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गुड्डू कोल काफी दिनों से लगातार देर रात तक जाग-जाग कर काम कर रहा था। जिसके चलते जिस वक्त हादसा हुआ वह नींद में था। यही कारण था कि अचानक आए नींद के झोंके के चलते मृतक ने ट्रेक्टर से नियंत्रण खो दिया और सीधे रोटो वेटर में जा फंसा।
लहूलुहान शव को करना पड़ा रेस्क्यू
कार्य के दौरान चालक गुड्डू चलते हुए रोटो वेटर में फंसकर घूम गया और शोर मचाता रहा। तभी आसपास के कृषक शोर सुनकर पहुंचे लेकिन तब तक युवक दम तोड़ चुका था। जिसकी सूचना तत्काल रात को ही पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह रेस्क्यू कर, पीएम हेतु भेजते हुए, मामला जांच में लिया है।