जबलपुर

साली का कत्ल करने वाला जीजा गिरफ्तार

 

 

जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में साली की हत्या कर पत्नी पर हमला करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हनुमानताल मानस द्विवेदी ने बताया कि श्रीमती नजमा बानो पति इमरान अली 28 साल निवासी रानीताल कब्रिस्तान के सामने, वर्तमान पता ठक्कर ग्राम हड्डी गोदाम   थाना हनुमानताल ने बताया कि वह रानीताल में रहती है, 2-3 दिन पहले अपने ससुराल रानीताल से मायके ठक्कर ग्राम हड्डी गोदाम आयी थी।   9 अप्रैल को घर पर रात में वह एवं उसकी बड़ी बहन आयशा बानो, छोटी बहन सैय्यदा, मां शाहजहां, भाई इरशाद अंसारी, यूसुफ अंसारी  थे। उसका पति इमरान अली उसके मायके आया एवं वापस   ससुराल चलने को कह रहा था, उसनें मना करते हुये कहा कि अभी ससुराल नहीं आउंगी। इसी बात पर से इमरान उससे झगडा विवाद करने लगा, अचानक से इमरान ने अपने पास से चाकू निकाला और उसे जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर   हाथ, पैर की पिडली, जांघ में,  उंगली में चोट पहुॅचा दी, बीच बचाव करने उसकी बहन आयशा आयी तो इमरान ने बहन को भी जान से मारने की नियत से सीने में चाकू मारा जिससे आयशा गिर पडी और बेहोश हो गई तो पति वहां से भाग गया। परिवार वाले उसे और बडी बहन आयशा को इलाज के लिये लेकर आये बडी बहन आयशा 32 वर्ष की मेडिकल  कालेज में मृत्यु हो गई है रिपोर्ट पर आरोपी इमरान अली के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ।

सरगर्मी से तलाश करते हुये रानीताल में दबिश देते हुये  आरेापी इमरान अली निवासी रानीताल थाना लार्डगंज को अभिरक्षा में जाकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है,  11 अप्रैल को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App