16,128 रुपए मासिक किस्तों पर घर लाए Kawasaki KLX 230 बाईक
Kawasaki KLX 230 Bike : kawasaki ऑटोमोबाइल सेगमेंट में जानी मानी बाईक है जिसमे आपको पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लेस की गई है और इस बाईक को पहाड़ों में चलने के लिए डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से सब जगह चलने में सक्षम रहती है अगर आप भी ऐसी ही बाइक की तलाश कर रहे हो तो आइए जानते हैं इस बाईक के बारे में
Kawasaki KLX 230 बाईक इंजन
Kawasaki KLX 230 बाईक के इंजन की बात करे तो इस बाईक में आपको 233सीसी का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसमे आपको 20Bhp की पावर और 21Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है जो की 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और इस बाईक का माइलेज 35kmpl का आता है।
Kawasaki KLX 230 बाईक फीचर्स
Kawasaki KLX 230 बाईक के फीचर्स की बैटकेयर तो इस बाईक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, फ्यूल इग्निशन, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेशन, एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न ,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई कनेक्टिविटी, फ्यूल इग्निशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Kawasaki KLX 230 बाईक की कीमत
kawasaki KLX 230 बाईक के प्राइस की बात करे तो इस बाईक की प्राइस 5,90,131रुपए ऑन रोड प्राइस तक जाती है जिसमे 60,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹5,30,131 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक16,128 मंथली ईएमआई बनती है।
यह भी पढ़े
Safari की मस्ती निकलने आई Kia Carens Facelift कार, जाने कितनी कीमत
11000 रुपए की डाउनपेमेंट करके घर लाए Honda CD 110 Dream बाईक, जबरदस्त फीचर्स के साथ
Tigor की पिक्चर बनाने आई Honda Amaze कार, शानदार माइलेज के साथ , जाने कीमत