BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों सहित चार की मौत : 6 झुलसे

सतना| सतना में आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि अलग-अलग क्षेत्रों में गाज की चपेट में आने से 6 लोग झुलस भी गए। इसके अलावा आसमानी बिजली ने 5 बकरियों को भी मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के मुताबिक, जैतवारा थाना क्षेत्र के तुरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने दो छात्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वरुण पिता प्रदीप सिंह (17) निवासी ग्राम डगडीहा एवं आदर्श सिंह पिता भूपेंद्र सिंह (16) वर्ष निवासी ग्राम अकौना के रूप में हुई है। जैतवारा पुलिस ने बताया कि दोनों छात्र आरपीएस स्कूल जैतवारा में 11 वीं के छात्र थे। शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे छुट्टी के बाद दोनों बाइक पर सवार हो कर घर जा रहे थे। इसी बीच बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने बाइक खड़ी कर वे एक पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी बिजली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग जब तक उनके बचाव के लिए पहुंचे तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।