बोलेरो का टायर फटा, डंपर में जा घुसी, 8 की मौत

धार, यशभारत। धार के घाटा बिल्लोद बाईपास पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। इंदौर जिले के बेटमा थाना के तहत आने वाले इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हुआ। लेबड़ चौकी प्रभारी सुशील यदुवंशी ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि एक बोलेरो धार से बाग की ओर से जा रही थी कि उसका टायर फट गया और वह आगे चल रहे रेत से भरे डंपर में जा घुसी। हादसे में एक महिला सहित 8 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार रूक्क 43 क्चष्ठ 1005 में नौ लोग सवार थे। जो तेज रफ्तार में थी, सड़क किनारे रेत से भरा डंपर खड़ा था, जिससे कार पीछे से जा भिड़ी। हादसा इतना खतरनाक था कि कार पूरी तरह पिचक गई। उसमें बैठे लोग उसी में फंस गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को निकालने की कोशिश शुरू की। शव इतनी बुरी तरह फंसे थे, कि उन्हें निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत की गई। शवों की तस्वीरें भयावह थी। मध्य प्रदेश पुलिस ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लौद के पास एक जीप की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया, हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। आशंका है कि डंपर रेती से भरा हुआ था, क्योंकि घटना स्थल पर रेती बिखरी हुई है।