बिज़नेस

BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज 

BMW Bike New Price:- भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज  जी हाँ, BMW ने देश के टू व्हीलर मार्केट में अपनी प्रीमियम स्पोर्टस बाइक M 1000 R को अब कर किया है पेश जी हाँ, अब तो स्पोर्टी लुक में कॉलेज के लड़को को तो कर देगी दीवाना, साथ ही इसे दो वेरिएंट्स क्रमशः स्टैंडर्ड और कॉम्पिटिशन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 33 लाख रुपये बताया जा रही है। साथ ही वहीं इसके कॉम्पिटिशन वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 38 लाख रुपये तय की गई है।

BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज 

sddefault 39
BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज

साथ ही कंपनी ने इसे पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में पेश किया गया है। साथ ही BMW M 1000 R बाइक को जल्द ही अधिकृत डीलरशिप के साथ भी आपको के बाइक दी जा सकती है। साथ ही इस कंपनी इसकी प्री-ऑर्डर जल्द ही शुरू करने वाली है। वहीं इसकी डिलीवरी भी जनवरी 2024 से कंपनी शुरू कर देगी। जी हाँ ये भारतीय मार्केट में सबसे महंगी बताई जा रही है तो आइये जानते है इसके इंजन के साथ क्या दिए है इसमें फीचर्स

यह भी पढ़िए :- लो भाई फिर एक बार पहाड़ो की रफ़्तार गिनने के लिए पेश हो रही है Triumph Speed 400 की ये बाइक, कीमत सुन खो देंगे होश 

BMW M 1000 R बाइक का ऐसा दिया है इंजन

CFC4HFQF6NAZHLJ7WRD7HZOMWM
BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज

साथ ही आपको बता दे की इस BMW M 1000 R बाइक में वॉटर-कूल्ड इनलाइन तकनीक के आधार पर 999 सीसी का 4-सिलेंडर इंजन शामिल किया गया है। साथ ही इसकी क्षमता 14,500 आरपीएम के साथ  209 बीएचपी की अधिकतम पावर और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने कैपिसिटी को रखता है। साथ ही इस बाइक की क्षमता महज 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आ रही है। इसमें आपको 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ बताई जा रही है। इस कंपनी ने इसमें पांच राइड मोड दिए हैं। जिसमें रेन, रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो1-3 शामिल किया गया है।

यह भी पढ़िए :- अब नहीं हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक, CM शिवराज की फटकार के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थगित किया आदेश

maxresdefault 2023 10 06T115708.718
BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज

BMW M 1000 R बाइक के टॉप फीचर्स

आपको बता दे की इस बाइक में कंपनी ने 6.5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले लगाया गया है। जिसमें स्टार्ट-अप एनीमेशन, एम जीपीएस डेटा लॉगर और एम जीपीएस लैप ट्रिगर के लिए ओबीडी इंटरफेस आपको मिल जाता है। साथ ही इस कंपनी इसमें रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, एडाप्टिव टर्निंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप भी उपलब्ध कराती है।

BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज 

M1000 GIVEAWAY GUYS 05
BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज

इस कंपनी ने आरामदायक राइड के लिए इस बाइक के आगे और पीछे, दोनों ही तरफ एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। जिसमें 45 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक शामिल भी हुए है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट में 320 मिमी ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक लगाया है।

 यह भी पढ़िए :- 

Kale Til ke Totke इस शनिवार को करे काले तिल का चमत्कारी उपाय, शनिदेव बनायेंगे रंक से राजा हो जाओगे मालामाल

लड़को की पॉकेट मनी पर अपना कब्जा डालने आ रही है नई KTM 390 Duke बाइक, खतरनाक लुक देख लड़की छोड़ भागे इसके पीछे 

BMW Bike New Price भारत की सबसे महंगी बाइक हुई लॉन्च, बाहुबली फीचर्स के साथ खुलेगा इसका राज 

Related Articles

Back to top button