अब ऑटोसेक्टर में Tata Nexon EV और New Mahindra XUV400 में कौन है सबसे बेस्ट, जानें फीचर्स और कीमत

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
अब ऑटोसेक्टर में Tata Nexon EV और New Mahindra XUV400 में कौन है सबसे बेस्ट, जानें फीचर्स और कीमत जी हाँ आपको बता दे की अब मार्केट में इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में दो कारे टाटा मोटर्स और महिंद्रा के बिच में जंग छिड़ गयी है, दोनों का मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है अब मार्केट में टाटा नेक्सॉन ईवी से मुकाबले को महिंद्रा एक्सयूवी400 अब नए अंदाज में लॉन्च की गई है, जिसमें बेहतर फीचर्स के साथ कुछ खास ऑफर्स भी पेश किये गए हैं, यह नेक्सॉन ईवी के मुकाबले ज्यादा एडवांस लुक और पावर वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है। चलिए जानते है इसका पूरा विस्तार क्या है।
New Mahindra XUV400 की कुछ खास बातें

Mahindra एंड Mahindra ने ऑल New XUV400 प्रो रेंज को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें ईसी प्रो 34.5 kWh बैटरी के साथ साथ 3.3 kW एसी चार्जर वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 15,49,000 रुपये तक दी गयी है। वहीं, New XUV400 ईएल प्रो 34.5 kWh बैटरी और 7.2 kW एसी चार्जर वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16,74,000 रुपये है। New XUV400 ईवी में 34.5 से लेकर 39.4 kWh तक की बैटरी भी शामिल की गयी है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 375 किलोमीटर के लेकर 456 किलोमीटर तक चलती है।

New Mahindra XUV400 के इंटीरियर और एडवांस फीचर्स
आपको बता दे की अब महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज में बिल्कुल नया इंटीरियर और एडवांस टेक्नॉलजी वाले शानदार फीचर्स शामिल किये गए हैं। जिसमे आपको डुअल टोन इंटीरियर, नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच का नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 50 से ज्यादा फीचर्स वाले कनेक्टेड कार सिस्टम, डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर और रियर एसी वेंट्स समेत काफी सारी नई खूबियां शामिल की गयी हैं। आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।
अब जानते है की Tata Nexon EV की कीमत और इसकी खास बातें

अब टाटा मोटर्स ने पिछले साल अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी का फेसलिफ्टेड मॉडल पेश किया था जिसमे एक्स शोरूम प्राइस 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये तक दी गयी है। नेक्सॉन ईवी में 30 से लेकर 40.5 kWh पावर तक की बैटरी लगी है,
जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 325 किलोमीटर से लेकर 465 किलोमीटर तक की है। नेक्सॉन ईवी को आप 7.2 किलोवॉट चार्जर की मदद से 4 घंटे 20 मिनट में 100 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में 350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
यह भी पढ़े :-
अब ऑटोसेक्टर में Tata Nexon EV और New Mahindra XUV400 में कौन है सबसे बेस्ट, जानें फीचर्स और कीमत