
मुंबई, एजेंसी। मुंबई के करीब पालघर के नालासोपारा इलाके में नगर पालिका की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है जबकि एक होटल जलकर राख हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि नगर पालिका की टीम नाले की चौड़ीकरण के लिए खुदाई कर रही थी लेकिन टीम को इस बात की खबर ही नहीं थी कि वहां गैस की पाइप लाइन भी है। नाले की खुदाई के दौरान हाइड्रोलिक मशीन से पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा और गैस रिसाव होने लगा।
ब्लास्ट से दहशत
हालांकि रिसाव की जानकारी मिलते ही काम को रोक दिया गया लेकिन गैस का लीकेज नहीं रोका जा सका। परिणाम स्वरूप अधिक रिसाव के बाद अचानक एक ब्लास्ट हो गया और आग लगी। आग में द्वारका होटल जलकर राख हो गया और चार लोगों के घायल होने की सूचना है।
घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें सुंदर बी शेट्टी (62), गोपाल एस बंगेरा (70), चंद्र मगरकर (45) और राजा कुमार शाह (27) शामिल हैं। 70 साल के बंगरा की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को नजदीकी अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है।