जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कटनी में BJP की बागी निर्दलीय महापौर प्रत्याशी आगे; CM की 2 सभा वाले रीवा और मुरैना में कांग्रेस को लीड

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मध्यप्रदेश में 5 नगर निगम मुरैनारतलाम, कटनी, देवास और रीवा के ‘शहर सरकार’ की तस्वीर आज साफ हो जाएगी। पहला रुझान रतलाम से आया। बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने 1302 वोट की लीड ले ली है। रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 2791 वोट से आगे हैं। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास के लिए दो बार सभा की थी। देवास में बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल आगे चल रही हैं। मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी 3500 वोट से आगे हैं।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र कटनी में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला है। यहां भाजपा की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी ही बीजेपी प्रत्याशी ज्योति को कड़ी टक्कर दे रही हैं। शुरुआती रुझान में प्रीति ने बढ़त ली, इसके बाद ज्योति ने लीड ले ली। बाद में प्रीति फिर 1200 वोट से आगे हो गईं। कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर चल रही है। कटनी की तीन विधानसभा खजुराहो लोकसभा में हैं। खजुराहो से वीडी शर्मा सांसद हैं।

कहां-क्या स्थिति

नगर निगमभाजपाकांग्रेसक्या स्थिति
रतलामप्रहलाद पटेलमयंक जाटBJP आगे
मुरैनामीना जाटवशारदा सोलंकीकांग्रेस आगे
रीवाप्रबोध व्यासअजय मिश्राकांग्रेस आगे
कटनीज्योति दीक्षितश्रेहा खंडेलवालनिर्दलीय प्रीति आगे
देवासगीता अग्रवालविनोदनी व्यासBJP आगे

नगर निगम में ऐसी स्थिति रही

  • रतलाम: बीजेपी के प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट के बीच मुकाबला है। पटेल के लिए बीजेपी के बागी उम्मीदवार अरुण राव के मैदान में होने से इस चुनावी टक्कर को कठिन बना दिया। आम आदमी पार्टी के अनवर खान, समाजवादी पार्टी की आफरीन खान, नेशनलिस्ट पार्टी के जहीरुद्दीन समेत 7 उम्मीदवार मैदान में हैं।
  • मुरैना: मुरैना में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मीना-मुकेश जाटव और कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी के बीच टक्कर है। बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का विषय बन गई है, इसलिए सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कमान संभाल रखी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रचार किया था। कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कमलनाथ प्रचार करने पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्वमंत्री जयवर्धन सिंह ने भी प्रचार किया था।
  • रीवा: 24 साल से भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने पेंच फंसा दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में प्रचार करने दो बार पहुंचे थे। कांग्रेस और BJP में सीधी टक्कर रही। आम आदमी पार्टी, बसपा, सपा कैंडिडेट्स भी मैदान में रहे।
  • कटनी: महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां BJP की ज्योति बीना दीक्षित और कांग्रेस की श्रेहा रौनक खंडेलवाल के बीच सीधी टक्कर थी, लेकिन अब BJP की बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी बढ़त बनाए हुए हैं। आम आदमी पार्टी से शशि प्रभा तिवारी, बहुजन समाजवादी पार्टी से अंजलि, समाजवादी पार्टी से अनीता भी मैदान में हैं।
  • देवास: BJP प्रत्याशी गीता अग्रवाल और कांग्रेस की विनोदनी व्यास को निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा चौधरी टक्कर दे रही हैं। यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। देवास में 6 उम्मीदवार महापौर पद के लिए मैदान में हैं। यहां भी आम आदमी पार्टी से चाना ज्ञानेश, बीएसपी से निकिता सूर्यवंशी भी मैदान में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button