कश्मीर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहे विवेक तंखा: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की


श्रीनगर यश भारत। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं ।एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है ऐसे में राज्यसभा सांसद व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तंखा का कश्मीर इलेक्सन को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। वे लगातार कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और कांग्रेस की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहे फारूक अब्दुल्ला व उनके बेटे उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर लड़ रही है । जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों के नेता साझा रणनीति पर काम कर रहे हैं। जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तंखा मुख्य रणनीतिकार के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह पहला मौका है जब जम्मू कश्मीर की राजनीति से बाहर मध्य प्रदेश जबलपुर से राजनीति की शुरुआत करने वाला कोई नेता कश्मीर की राजनीति में मुख्य भूमिका में नजर आ रहा है। इसके पहले भी विवेक तंखा राज्यसभा में कश्मीर के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और वे यहां की समस्याओं को भली-भांति जानते हैं ऐसे में उनके अनुभव का फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।
