नपा पनागर द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में भाजपा पार्षदों ने जताया विरोध

34747c32 9121 4ed0 9c55 d0304d35ac8e

दुकानों के आवंटन में लगाया धांधली का आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पनागर/नगर पालिका परिषद पनागर में भाजपा पार्षदों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार और भेदभाव पूर्ण कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सीएमओ, अध्यक्ष सहित अधिकारियों पर मनमानी एवं नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप पार्षदों ने लगाया,पनागर के सभी भाजपा पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जांच कराने की मांग की है।
पार्षद मुकेश बंशकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा निरस्त की गई दुकान नंबर 7, 8, और 18 नंबर की दुकान जो पूर्व में आवंटित लोगों द्वारा किराया न देने की स्थिति में निरस्त कर दी गई थी,दरसल नगर पालिका ने उन दुकानों की नीलामी के लिए 14 जून को निविदाओं का प्रकाशन करने निविदाएं दी थीं, निविदा में 20 जून तक बंद लिफाफे रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा किया जाने का उल्लेख था, साथ ही 30 जून शाम 4 बजे निविदा खोला जाना था, उक्त निविदा को 10 दिन बाद 24 जून को निविदा का प्रकाशन किया था,बजरंग वार्ड के पार्षद दीपांशु नामदेव ने बताया कि नगर पालिका में कर्मचारियों को फोन लगाने पर वो फोन नही उठाते हैं, वार्ड में गंदगी फैल रही है, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं उनके क्रियान्वयन में लीपापोती की जा रही है, अनाप शनाप बिल लगाकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, मुख्यमंत्री द्वारा प्रसारित किए जाने वाले सीधे प्रसारण के समय अधिकारी नदारद रहते हैं,पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग की है साथ ही उचित कार्यवाही न किये जाने पर भाजपा मंडल के साथ आगामी दिनों में नगर पालिका परिषद का घेराव किया जाएगा पार्षद मुकेश बंशकार,दीपांशु नामदेव,प्रियंका शर्मा,रश्मि विश्वकर्मा,शिवकुमारी बंशकार,राजकमल रजक,जागेश्वर शर्मा,राजा पांडे सहित अन्य जन उपस्थित रहे

Rate this post