जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नाला चोक, सड़क पर भर रहा बदबूदार गंदा पानी नहीं सुन रहे… जिम्मेदार
जबलपुर, यशभारत। रद्दी चौकी गोहलपुर के पास सड़क किनारे बने नाले से निकल रही गंदगी से स्थानीय रहवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो की माने तो नाला चोक है जिसकी वजह से नाले का गंदा पानी सड़क पर आ रहा है।
स्थानीय लोगों ने यश भारत टीम को शिकायत करते हुए अपनी समस्या बताई। स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों की माने तो गंदे पानी से फैली बदबू भी अब उन्हें परेशान करने लगी है। इसके साथ ही संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढऩे लगा है। जिम्मेदारों को लोगों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद त्रस्त होकर रहवासियों ने मीडिया के सामने अपना दु:ख व्यक्त किया।