फर्जी उपार्जन केंद्रों के मामले में बड़ी कार्यवाही जबलपुर फूड कंट्रोलर सस्पेंड:- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मांगी पूरे मामले की रिपोर्ट

जबलपुर यश भारत। फर्जी उपार्जन केंद्रों को लेकर यश भारत द्वारा जो लगातार समाचार प्रकाशित किया जा रहे हैं उसमें जांच के बाद अब बड़ी कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसके तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा मंगलवार की शाम जबलपुर के फूड कंट्रोलर कमलेश टांडेकर को सस्पेंड कर दिया गया है उन्हें उपार्जन केंद्रों की स्थापना में हुई देरी और अनियमियता का दोषी पाया गया है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जो 20 सदस्य जांच दल जबलपुर आया हुआ था उसने भी अपनी रिपोर्ट मेल के माध्यम से मुख्यालय में भेज दी है जिसके बाद मंगलवार देर रात या बुधवार को और भी बड़ी कार्यवाहियां हो सकती हैं जिसमें कुछ गोदाम को ब्लैकलिस्टेड करने की बात सामने आ रही है।
इस पूरे मामले की गंभीरता को इस बात से भी समझा जा सकता है कि वल्लभ भवन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा इस पूरे मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों से मांगी गई है जबकि जबलपुर आई टीम के द्वारा अपनी रिपोर्ट दे दी गई है। ऐसे में सीएम को वास्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।