JABALPUR NEWS:- जबलपुर में भाजपा प्रवासी महिला विधायक से मिलने अड़ गया पूर्व महामंत्री फिर क्या हुआ पढ़े….पूरी खबर
भाजपा रानी दुर्गावती मंडल की बैठक में निष्कासित पूर्व महामंत्री ने मचाया हंगामा: मंडल अध्यक्ष के साथ की झूमाझपटी
JABALPUR NEWS:- जबलपुर, यशभारत। विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा संगठन के निर्देश पर जबलपुर की हर विधानसभा में प्रवासी विधायक पहुंचे जिसमें पश्चिम में चिखली महाराष्ट्र विधायक श्वेता महाले पाटिल की उपस्थिति में एक बैठक गढ़ा रानी दुर्गावती मंडल में आयोजित की गई। बैठक के बाद निष्कासित मंडल के पूर्व महामंत्री ने प्रवासी विधायक से अकेले में मिलने की जिद पकड़ ली और इसको लेकर जमकर हंगामा किया। पूर्व महामंत्री द्वारा किए जा रहे हंगामे को शांत कराने जब मंडल अध्यक्ष ने प्रयास किया तो निष्कासित सदस्य ने मंडल अध्यक्ष के साथ झूमाझपटी कर दी।JABALPUR NEWS:-
JABALPUR NEWS:- रानीदुर्गावती मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में प्रवासी विधायक बैठक ले रहे हैं। पश्चिम विधानसभा के तहत रानीदुर्गावती मंडल में प्रवासी विधायक द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल के सभी सदस्य मौजूद थे। इस दौरान निष्कासित पूर्व महामंत्री रामकुमार चौधरी पहुंचे और प्रवासी विधायक से मिलने की जिद करने लगे। उन्हें समझाया गया कि प्रवासी विधायक से इस तरह से नहीं मिला जा सकता है, जो भी बात करनी है नगर अध्यक्ष से की जा सकती है। यह कहने पर पूर्व महामंत्री भड़क गया और अभद्रता में उतारू हो गया। अनेक बार समझाने के बाद भी पूर्व महामंत्री अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो मंडल के अन्य सदस्यों ने उसे खदेड़ दिया। JABALPUR NEWS:-