बड़ी खबर : कलेक्टर ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश : भारी वर्षा के बाद जारी किया आदेश
सिवनी यश भारत-जिले में लगातार हो रही वर्षा से नदी नाले उफान पर है। वहीं बेनगंगा नदी में बने संजय सरोवर बांध के 5 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई। वहीं अतिवर्षा को देखते हुए सिवनी कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी संस्कृति जैन ने सिवनी जिले की सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर ने जिले में पिछले चौबीस घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश और आगामी 24 घंटे में बारिश के संभावनाओं को देखते हुए आज सोमवार 22 जुलाई की शाम को आदेश जारी किया है।
जिसमें उल्लेख है कि जिले में अतिवृष्टि की स्थिति को देखते हुए छात्र/छात्राओं को होने वाली परेशानी व जोखिम को दृष्टिगत रखते हुए, सिवनी जिला अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएससी/आईसी एसई/माध्यमिक शिक्षा मंडल व समस्त बोर्ड से संबंधित शालाओं में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक कक्षाओं में अध्यनरत छात्र/छात्राओं का 23 जुलाई को सामान्य अवकाश घोषित किया जाना प्रस्तावित है। शिक्षक नियत समय पर शाला में उपस्थित रहकर अपने दायित्वों कानिर्वाहन करेगे।