भोपाल
भोपाल: क्राइम ब्रांच के 4 आरक्षक निलंबित, वसूली के आरोप

- भोपाल: क्राइम ब्रांच के 4 आरक्षक निलंबित, वसूली के आरोप
यश भारत। भोपाल में क्राइम ब्रांच के चार आरक्षकों को वसूली के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर एक व्यक्ति से ₹2 लाख की वसूली करने और उसे धमकाने का आरोप है।
निलंबित किए गए आरक्षकों के नाम हैं: शैलेंद्र रावत, सुशील सिंह, आलोक मिश्रा और सतेंद्र सोनी।
यह मामला तब सामने आया जब डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) के संज्ञान में आया कि बागसेवनिया इलाके में इन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति से जबरन पैसे लिए और उसे डराया। डीजीपी ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद यह निलंबन किया गया।
खास बात यह है कि आरोपी आरक्षक शैलेंद्र रावत पर पहले भी कई बार इस तरह के आरोप लग चुके हैं, इसके बावजूद वह क्राइम ब्रांच में अपनी सेवाएं दे रहा था।







