दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान

दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान
जबलपुर, यश भारत।दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठे वादों के सहारे ज्यादा दिनों तक जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता।
राकेश सिंह ने कहा, दिल्ली की जनता अब सच्चाई को पहचान चुकी है। केजरीवाल सरकार ने झूठ बोलकर सत्ता तो हासिल कर ली थी, लेकिन बार-बार जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता। इस बार लोगों ने ठान लिया है कि भाजपा को बहुमत देकर स्थायी और पारदर्शी सरकार बनाएंगे।
AAP पर लगाया आरोप
मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि AAP अब भी झूठे वादों और आरोपों की राजनीति कर रही है, जबकि उन्हें पता है कि इस बार उनकी सरकार नहीं बनने वाली। उन्होंने कहा, कुछ लोगों का काम सिर्फ आपत्ति जताना और जनता को भ्रमित करना है, लेकिन पारदर्शिता के साथ सभी मुद्दों की जांच और निरीक्षण हो चुका है। ऐसे में किसी को भी अनावश्यक आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा लगातार AAP सरकार पर भ्रष्टाचार और झूठे वादों के आरोप लगा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अपनी योजनाओं और उपलब्धियों के दम पर फिर से सत्ता में लौटने का दावा कर रही है। ऐसे में आगामी चुनाव में दिल्ली की जनता किसे मौका देगी, यह देखने योग्य होगा।