भोपाल

शादी का संबंध तय होने से पहले युवती ने ट्रेन के आगे आकर जान दी -मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

शादी का संबंध तय होने से पहले युवती ने ट्रेन के आगे आकर जान दी
-मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। मिसरोद इलाके में रहने वाली एक युवती ने शादी का संबंध होने के एक दिन पहले ही ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और मां मायके में रहती है। वह बुआ के पास रहकर पढ़ाई के साथ प्राइवेट नौकरी कर रही थी। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
एएसआई चेतन गुप्ता ने बताया कि गांधी मोहल्ला मिसरोद गांव निवासी पायल बामनिया पुत्री हरीदास(24)अपनी बुआ के साथ रहती थी और ग्रेजुएशन के बाद मंडीदप स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। उसके पिता दूसरी शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अलग रहते हैं, जबकि उसकी मां मायके में रहती है। हाल ही में पायल की शादी के संबंध की बात चली थी, आज उसे लडक़े वाले देखने आने वाले थे। लेकिन वह अपने माता-पिता के अलग होने के बाद से शादी करने से इनकार कर रही थी, उसे शादी नहीं करना था। इस कारण वह बुआ से शादी का संबंध तय करने से मना कर रही थी। कल शाम पायल ने मिसरोद रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम करने के बाद पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

-युवती ने फांसी लगाकर जान दी:-

बागसेवनिया क्षेत्र में कल शाम एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। एसआई हेमराज कुमरे ने बताया कि भेज संगम कॉलोनी निवासी अंजली श्रीवास्तव पुत्री अजीत श्रीवास्तव(21) ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए में दाखिला लेने वाली थी। कल शाम उसने अपने घर में रोशनदार से रस्सी का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलते ही परिजनों ने उसे फंदा काट कर नीचे उतारा और तुरंत एम्स लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों के बयान के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

:-छत से गिरकर मौत:-

टीला जमालपुरा पुलिस ने बताया कि कपड़ा मार्केट में रहने वाले किशोर राव पुत्र भीम राव(55) बीती रात अपने किराय के मकान की छत पर गए थे। तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

-:करंट लगने से युवक की मौत:-

ईटखेड़ी इलाके में एक युवक की करंट लगाने से मौत हो गई। थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम बरखेड़ी हज्जाम निवासी अजब सिंह पुत्र स्व. कमल सिंह(55) प्राइवेट काम करते थे। कल सुबह उनके घर का बिजली कनेक्शन खराब हो गया था। इस कारण वह स्वंम बिजली के तारों को ठीक कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें करंट लग गया और वह बेसुध हो गए। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल  पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button