जबलपुरमध्य प्रदेश
बजरंग पूनिया रिहा:विनेश फोगाट की सुरक्षा में आए पुलिसकर्मियों से बहस

दिल्ली पुलिस ने रविवार रात 11.30 बजे पहलवान बजरंग पुनिया को भी रिहा कर दिया। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट को रविवार शाम 7.15 बजे ही छोड़ दिया गया था। इन पहलवानों पर देर रात पुलिस ने दंगा करने, गैरकानूनी जमावड़ा करने, ड्यूटी के दौरान पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज किया है।
रिहाई के बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दूसरे पहलवान फिलहाल अपने घर हरियाणा लौट आए हैं। हालांकि साक्षी मलिक ने कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। वहीं इस मामले में विनेश फोगाट की उनके साथ आए सुरक्षाकर्मियों से जमकर बहस हुई। विनेश ने कहा कि क्या वे हमारा एनकाउंटर करने आए हैं। हालांकि पुलिस ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिर्फ सिक्योरिटी दे रहे हैं।