जबलपुरमध्य प्रदेश

कांचघर चुंगी चौकी में बन रहा अयोध्या का भव्य राम मंदिर

निर्माण कार्य में लगे कलाकार कर रहे रात दिन एक बैठकी से दर्शनार्थी कर सकेंगे मातारानी के दर्शन

जबलपुर यश भारत। शहर मै सर्वत्र नवरात्र को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। दुर्गा उत्सव समितियों के द्वारा आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए एक से बढ़कर एक अनुकृति और झांकियां बनाई जा रही है। इसी क्रम में कांचघर चुंगी चौकी नई लाइन जीसीएफ स्टेट में इस वर्ष अयोध्या के भव्य राम मंदिर की अनुकृति का निर्माण किया जा रहा है जिसे पूरा करने के लिए निर्माण कार्य में लगे लोग रात दिन एक कर रहे हैं और इसे नवरात्र की पहले दिन ही प्रतिमा स्थापना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा।इसकी जानकारी नवयुवक मंडल दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष के अध्यक्ष साईं पिल्ले ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अनुकृति का निर्माण राजेश पिल्ले और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है और पूरे आयोजन में 20 से 25 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान बताया गया है। विगत डेढ़ दो महीना से कलाकार इसके निर्माण की तैयारी में लगे हैं और अब केवल अंतिम स्वरूप दिया जाना बाकी है जिसे बैठकी के पूर्व पूरा कर लिया जाएगा।

9 दशक पुराना है समिति का इतिहास

समिति अध्यक्ष श्री पिल्ले के अनुसार नवयुवक मंडल दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा पिछले करीब 90 सालों से यहां पर प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। विगत 22 वर्षों से तो वे ही इस समिति के अध्यक्ष हैं। समिति के सदस्यों और पदाधिकारी के साथ ही क्षेत्रीयजनों का भरपूर सहयोग आयोजन में मिलता है। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसी विशेष लोग भी हैं जो इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करते हैं।

पूर्व वर्षों में बनाई जा चुकी है एक से बढ़कर एक अनुकृति और झांकियां

उक्त समिति के द्वारा पूर्व वर्षों में लक्ष्मण झूला मैहर धाम रामसेतु भूल भुलैया बरगी डैम एफिल टावर भेड़ाघाट की झांकियां के अलावा और अन्य झांकियां भी बनाई जा चुकी हैं जिन्हें लोगों की सराहना भी प्राप्त हुई। समिति के द्वारा पूर्व में एक बार 108 मूर्तियां और एक बार 51 मूर्ति स्थापित की गई थी जिनके दर्शन के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी थी।

आयोजन स्थल पर ही किया जाता है विसर्जन

समिति अध्यक्ष ने बताया कि हमारे मंडल के द्वारा ना तू किसी जुलूस में प्रतिमा को शामिल किया जाता है और ना ही अलग से विसर्जन करने ले जाया जाता है बल्कि आयोजन स्थल के पास ही एक बड़ा कुंड बनाकर क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति में माता रानी का विसर्जन किया जाता है। विसर्जन की पूर्ण 9 दिनों तक माता रानी का विधिवत पूजन अर्चन किया जाता है और समापन अवसर पर विशाल भंडारा भी आयोजित होता है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button