जबलपुरमध्य प्रदेश

अपनों का अपार स्नेह और प्यार देखकर नम हुईं आशीष की आंखें : वरिष्ठ पत्रकार का जबलपुर आगमन पर डुमना एयरपोर्ट में हुआ भव्य स्वागत

रास्ते में जगह-जगह चाहने वालों ने किया स्वागत-वंदन , माता-पिता का आशीर्वाद लेकर स्वस्थ हुए आशीष मेदांता अस्पताल से 35 दिन बाद शहर लौटे यशभारत के संस्थापक

 

जबलपुर,यशभारत। गुड़गांव के मेेदांता अस्पताल में इलाज कराने के बाद करीब 35 दिन के बाद स्वस्थ होकर दिल्ली से विशेष विमान के जरिए सोमवार को डुमना एयरपोर्ट पर जब यशभारत के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार पहुंचे तो उनके चाहने वालों का काफिले ने प्रिय आशीष का भव्य स्वागत किया। मां की ममता से प्रेरित और पिता के शुभ आशीर्वाद से स्वस्थ होकर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे आशीष को देखने यशभारत परिवार के बड़ी संख्या में चाहने वालों सहित नेताओं, समाजसेवियों , पत्रकारों और युवाओं की भीड़ मौजूद रही। सभी ने एयरपोर्ट पर भारी पुष्प वर्षा करते हुए आशीष का स्वागत किया।

6764f567 4813 4847 89e0 ce0000114c2a

इस दौरान सभी लोगों ने जैसे ही प्रिय आशीष को एयरपोर्ट से बाहर आते देखा तो उनके शुभचिंतकों ने सबका भैया कैसा हो, आशीष भैया जैसा हो और आशीष भैया जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। ढोल-ढमाकों के शोर और ऊर्जा के साथ अपनों का इतना स्नेह पाकर वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला की आंखें नम हो गईं और उन्होनें एयरपोर्ट पर मौजूद सभी चाहने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। भव्य अभिनंदन, स्वागत के बाद आशीष ने संस्कारधानी की धरा को नमन किया और फिर एक विशाल वाहनों के काफिले के बीच प्रिय आशीष डुमना एयरपोर्ट से शताब्दीपुरम स्थित अरूणोदय निवास की ओर रवाना हुए।

रास्तों में जगह-जगह स्वागत
एयरपोर्ट से एक विशाल काफिले के रूप में निकले वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला का जगह-जगह रास्तों में उनके चाहने वालों ने वाहन रूकवाकर स्वागत- अभिनंदन किया। अभिनंदन के दौरान सभी चहेतों ने कहा कि भगवान आपके साथ है और आप पूरी संस्कारधानी के लिए बेहद जरूरी हैं।

घर पर पहुंचकर आशीष पहुंचे सबसे पहले माता-पिता  के पास आशीर्वाद लेने

e270a8b5 69ef 4898 b90c cba664ab331a

01

उधर आशीष के घर पहुंचने की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों का तांता लग गया। सभी एक टक होकर आशीष की राह देखने लगे वहीं अंतर्राष्ट्रीय श्याम बैंड ने एक से बढ़कर एक धुनें पेश की। वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला के घर पहुंचते ही उनका घर पर भी भव्य स्वागत किया गय। आशीष घर में पहुंचते ही सबसे पहले अपने माता-पिता की प्रतिमा के पास पहुंचे जहां उन्होनें माता-पिता की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद आशीष ने अपनी प्रिय बेटी यशिका, पत्नि डॉ. रश्मि शुक्ला के साथ घर में प्रवेश किया। जहां एक के बाद एक देखने आने वालों ने प्रिय आशीष शुक्ला से उनका हालचाल जाना। वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला से मिलने उनके निवास स्थान शताब्दीपुरम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शरद जैन ने डुमना एयरपोर्ट पर आशीष से मुलाकात की।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button