PNB बैंक अभियान के तहत सभी जिलों में 100 Days 100 Pays की शुरुवात, PNB के माध्यम से गाईडलाइन जारी Punjab National Bank देश का जाना माना बैंक है, इस बैंक का कहना है कि June 1, 2023 से लेकर September 8, 2023 तक यह अभियान चलाया जाएगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक यह अभियान उन रकम को सेटल करने के लिए करेगा जिसे वर्षों बाद भी अभी तक किसी ने क्लेम नहीं किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दे की अप्रैल में ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की थी कि एक नई वेबसाइट बनाई थी जिसकी मदद से उन सभी रकम को सेटल किया जायेगा दस वर्षों से अधिक से जमा हैं। इन सभी अकाउंट को इनोपेरेटिव अकाउंट बताया जा रहा है क्योंकि पिछले 10 सालों से इन बैंकों में जमा रकम के लिए किसी ने क्लेम नहीं हुआ है।
PNB बैंक अभियान के तहत सभी जिलों में 100 Days 100 Pays की शुरुवात, PNB के माध्यम से गाईडलाइन जारी

जानिए इस पे कौन कर सकता है क्लेम?
इस रकम के लिए customer, survivor, legal heir, authorized signatories, क्लेम कर सकते हैं। पीएनबी ने बताया है कि इसके लिए बैंक में जाना होगा और request letter (Annexure-I) भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना होगा।साथ ही बैंक ने unclaimed deposits की लिस्ट अपने वेबसाइट पर डाल दिया है। वहां से ग्राहक चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :-
Multibagger Shree Cement 30 रुपये का शेयर आज बन चूका है 23 हज़ार का जाने पूरी डिटेल्स
PNB बैंक अभियान के तहत सभी जिलों में 100 Days 100 Pays की शुरुवात, PNB के माध्यम से गाईडलाइन जारी