अखिलेश बोले-साथी कह रहे PM रेस में खड़े हो जाओ:रीवा में कहा- सपा I.N.D.I.A का हिस्सा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘अभी हमारे कई साथी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री बन जाओ। प्रधानमंत्री की रेस में समाजवादी खड़े हो जाओ। हम तो इतना जानते हैं कि जिसे भी प्रधानमंत्री बनना है, वो उत्तर प्रदेश में आ जाए।’
अखिलेश बुधवार को रीवा के सिरमौर में सपा के सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘अगर गुजरात से ही कोई प्रधानमंत्री बनता होता, तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों आए प्रधानमंत्री, क्योंकि वे जानते हैं कि UP को जीते बिना दिल्ली की सरकार नहीं बनेगी। जब लोकसभा में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा I.N.D.I.A और सपा के प्रत्याशी जीतेंगे, तो BJP का प्रधानमंत्री नहीं होगा। PM दूसरा होगा, जिसे सपा और I.N.D.I.A के लोग कहेंगे वो PM होगा। ये तो जाने वाली सरकार है।’
उन्होंने आगे कहा, I.N.D.I.A गठबंधन के अंदर सपा है। लेकिन, सपा की लड़ाई अपने अलग रास्ते की भी है।’
33% आरक्षण का सपना न जाने कब पूरा होगा
अखिलेश यादव ने कहा, ‘अभी BJP ने लोकसभा में तस्वीर दिखाई, नारी शक्ति वंदन बिल आ गया। BJP ने मध्यप्रदेश में अभी सूची जारी की है। 33% माताओं – बहनों को टिकट दिया हो तो बता दो। BJP के लोग 33% लड़ाएं या न लड़ाएं, सपा 20% महिलाओं को टिकट देगी। 33% आरक्षण का सपना न जाने कब पूरा होगा।’