Agniveer Yojana News Jabalpur. वोट बैंक हासिल करने अग्निवीर योजना के बारे में फैलाई जा रही भ्रांतियां

भारतीय सेना के अधिकारी, ब्रिगेडियर ने यशभारत से कहा..
आने वाले समय में युवा वर्ग की औसत उम्र होगी 25-26 साल
जबलपुर,यशभारत। वायुसेना, नौसेना और भारतीय सेना में काम करने की अभी युवा वर्ग की औसत उम्र 32 साल है, अग्रिवीर योजना लागू होने के बाद मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये युवा वर्ग की औसत उम्र 25 से 26 साल होगी। युवा देश की सीमाओं में तैनात होकर अपनी सेवाएं देंगे। अभी मैं देख रहा हंू कि अग्रिवीर योजना के बारे में कई लोगों के द्वारा सिर्फ वोट बैंक हासिल करने भ्रांतियां फैलाई जा रहीं हैं जो कि बहुत गलत है। ऐसा करने ने उन युवाओं का मनोबल टूट रहा है जो अग्रिवीर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ये सारी बातें भारतीय भूतपूर्व सैनिक संघ मध्यप्रदेश के ब्रिगेडियर व भारतीय सेना के अधिकारी ने कही है। यशभारत से चर्चा के दौरान भारतीय सेना के अधिकारी व ब्रिगेडियर ने ये भी कहा कि अग्निवीर योजना लांच हुए अभी दो साल हुए हैं अग्रिवीर का प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सीमाओं में सेवाएं देने वाले युवाओं की उन लोगों को पहले प्रतिभा देखनी चाहिए उसके बाद तरह-तरह की भ्रांतियां फैलानी चाहिए। विदित हो कि अग्रिवीर का प्रशिक्षण प्राप्त कर देश का युवा वर्ग भारत की सीमाओं में तैनात होकर अपनी सेवाएं देंगे।