SPMCHP231-2 Image
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

घरों और मंदिरों के बाद अब पंचायत भवन को चोरों ने बनाया निशाना

बैटरी और इन्वर्टर किया पार, लगातार चोरियों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कटनी, यशभारत। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलौंड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत पंचायत भवन में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के अंदर घुसकर बड़े ही इत्मीनान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है लेकिन पुलिस को अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक सिलोंडी पुलिस चौकी के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें लगातार घटित हो रही है। कुछ दिन पहले यहां चोरों ने पंचायत भवन को निशाना बनात हुए यहां से इन्वर्टर और बैटरी पार कर दी, इससे पहले एलईडी बल्ब भी चोरी हो गए थे। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलौंड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से चोरों का गिरोह लगातार सक्रिय है और घरों के साथ ही मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। विगत शनिवार की रात सिलौंडी ग्राम के दो मकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। ग्राम कछार गांव बड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाश चंद्र जैन ने बताया की क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं, जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है। क्षेत्र के लोग चोरियों की वारदात से दहशत में है। चौकी क्षेत्र में पूर्व में दसरमन स्थित राम मंदिर और महादेवी मंदिर सिलोंडी छोटी मढिया कछार गांव बड़ा में हनुमान मंदिर में भी चोरिया हुई थी, जिनका खुलासा नही हो पाया।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image