पटवारीयो के आगे झुका प्रशासन सस्पेंशन होंगे समाप्त सामूहिक अवकाश पर गए पटवारी, काम पर आए वापस
जबलपुर यश भारत। भू अभिलेख सुधार अभियान के तहत कार्य में लापरवाही करने के दोषी पाए गए पांच पटवारीयो के सस्पेंशन जिला प्रशासन द्वारा समाप्त किया जा रहा है। जिसमें दो पटवारीयो का सस्पेंशन समाप्त हो गया है वहीं से तीन पटवारी के सस्पेंशन को समाप्त करने का आश्वासन जिला प्रशासन द्वारा पटवारी संघ को दिया गया है। इसके बाद पटवारीयो ने अपनी मांगे पूरी हो जाने के चलते काम पर लौटने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताविक चार दिन पहले जिला कलेक्टर द्वारा कार्य में लापरवाही के चलते पांच पटवारीयो को सस्पेंड कर दिया था। जिसके बाद जिले भर के पटवारी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए थे और सस्पेंशन रद्द न होने की स्थिति में तीन दिनों के बाद सामूहिक हड़ताल की चेतावनी दी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार की शाम दो पटवारी सतीश रवि जबलपुर और पुष्पा पटेल कुंडम का सस्पेंशन रद्द कर दिया और शेष बचे तीन पटवारी को भी बहाल करने का आश्वासन दिया है।
बंद हो गए थे काम
पटवारीयो के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के बाद प्रशासन द्वारा जो भूलेख सुधार अभियान चलाया जा रहा है वह पूरी तरह से बंद हो गया था। क्योंकि राजस्व रिकॉर्ड की दुरुस्ती बिना पटवारी के संभव ही नहीं और जबकि पटवारी द्वारा हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गई थी ऐसे में जिला प्रशासन की सांस भूल गई और उन्हें पटवारीयो की बात माननी पड़ी। एक ओर जहां कलेक्टर पांच पटवारीयो को कार्य में लापरवाही का दोषी करार दे रहे थे वह अब पटवारीयो के आगे कहीं ना कहीं दबाव में नजर आ रहे हैं । जिसके चलते सस्पेंशन वापस लेने का आश्वासन दिए गए हैं।