जबलपुर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभागीय कार्यालय का लेखापाल निलंबितः आदेशोें की अवहेलना करना मंहगा पड़ा, मझौली बीईओ में तैनाती हुई

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभागीय कार्यालय में पदस्थ लेखापाल जेके साहू को संभागीय संयुक्त संचालक डाॅक्टर आरके स्वर्णकार ने निलंबित कर दिया है। लेखापाल पर आदेश और निर्देशों की अवहेलना करना सामने आया है। निलंबन अवधि श्री साहू का मुख्यालय मझौली विकासखंड रहेगा। लेखापाल के निलंबित होते ही शिक्षा विभाग में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।
लेखापाल का प्रभार न लेना मंहगा पड़ा
बताया जा रहा है कि संभागीय अधिकारी आरके स्वर्णकार ने बीते दिनों कार्यालय व्यवस्था में बदलाव किया था। अधिकारियों के विभाग बदले थे। इसी के तहत लेखापाल जेके साहू को लेखापाल विभाग की जिम्मेदारी दी गई लेकिन श्री साहू द्वारा नई जिम्मेदारी को संभालने में आनकानी की जिसकी वजह से कर्मचारी-अधिकारियों को समय पर पगार नहीं मिली।
3 जून को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
संभागीय अधिकारी डाॅक्टर आरके स्वर्णकार ने बताया कि कार्यालीन आदेशों की अवहेलना और दिए गए दायित्वों को पूरा नहीं करने पर लेखापाल जेके साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। श्री साहू ने 6 जून को कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया जो संतोषजनक नहीं था। इसी आधार लेखापाल को निलंबित किया गया है।