अब Debit और Credit Card से जुड़ी जाने ये पूरी बातें, जानोगे जबरदस्त वाला फायदा

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
अब Debit और Credit Card से जुड़ी जाने ये पूरी बातें, जानोगे जबरदस्त वाला फायदा जी हाँ अब आज के समय सभी लोग कैशलेस का ही प्रयोग हो रहा है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड या क्रेडिट (Debit and Credit Card) जारी किया गया है।लेकिन कई बार ऐसा होता है की कई लोगों को इन के बारे में इसकी जानकारी पूरी नहीं होती है, जिससे बाद में परेशानी के साथ साथ काफी नुकसान होता है। यदि आप भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट (Debit and Credit Card) की जानकारी नहीं जाने तो यहाँ पढ़े,,
अब Debit और Credit Card से जुड़ी जाने ये पूरी बातें, जानोगे जबरदस्त वाला फायदा

अब बैंक ग्राहकों के लिए ऐसे कई छोटे से बड़े काम के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किया है। लेकिन इन दोनों में डेबिट और क्रेडिट कार्ड अंतर होता है, जिसके जानने के बाद में आप इसका सही यूज कर सकते हैं। अब कस्टमर अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों से शॉपिंग या कोई भी पेमेंट कर सकते है। लेकिन कुछ अलग खासियत के साथ जानते है इसके बारे में,,
अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जाने जबरदस्त वाली अब जानकारी
आपको बता दे की अब डेबिट कार्ड ग्राहकों के सेविंग या सैलरी अकाउंट से लिंक होता है, इसलिए डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने से आपके खाते से पैसे काटते हैं।लेकिन आपको बता दे की अब क्रेडिट कार्ड के मामले में इससे पेमेंट करने पर पैसे क्रेडिट कार्ड से कटते हैं लेकिन आपको इसे चुकाने के लिए समय भी अब मिल जाता है, जिसके चलते समय से नहीं चुकाने पर आप को परेशानी भी हो सकती है।
अब Debit और Credit Card से जुड़ी जाने ये पूरी बातें, जानोगे जबरदस्त वाला फायदा

डेबिट कार्ड में आपके पास के बैंक खाते सेविंग्स भी मानी जा रही हैं, तो आप इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते है, वही डेबिट कार्ड पर आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के मामले में आप के क्रेडिट के हिसाब से 1-2 लाख या उससे ज्यादा लिमिट नहीं दी जा सकती है। इन पैसों का एक तय लिमिट तक ही शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन बाद में आपको वो राशि चुकानी पड़ती है। यहां पर इस कार्ड में 50 दिन के बाद पेमेंट नहीं की तो आप पर पेनाल्टी या ब्याज भी लगा सकते है।
अब वही डेबिट कार्ड के लिए कोई वार्षिक फीस नहीं लगती है। लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक वार्षिक फीस जरूर होती है। जिसके बाद में इसे जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
आयुष्मान भारत : आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, कर्मियों को शामिल करने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित
पशुपालन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड का ऐसे मिलेगा पूरा लाभ….. पढ़े पूरी खबर
NPS 1 फरवरी से होंगे ये बदलाव! सरकार ने बदले पैसे निकालने के नियम, देखे यहाँ पूरी खबर
अब Debit और Credit Card से जुड़ी जाने ये पूरी बातें, जानोगे जबरदस्त वाला फायदा