NPS 1 फरवरी से होंगे ये बदलाव! सरकार ने बदले पैसे निकालने के नियम, देखे यहाँ पूरी खबर

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
NPS 1 फरवरी से होंगे ये बदलाव! सरकार ने बदले पैसे निकालने के नियम, देखे यहाँ पूरी खबर आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह सरकार के द्वारा अब लोगों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए बहुत से सरकारी स्कीम को भी चलाया जा रहा है। जी हां और यह अब ऐसे स्कीम को पेश किया गया है। जिसमें निवेश कर तगड़ा फायदा मिलता है।हम जिस स्कीम की बात कर रहे है वह स्कीम नेशनल पेंशन स्कीम हैं। जिसमे अब यह एक को भी नए नियम लागू किया है।आगे की डिटेल्स आप यहाँ देख सकते है।

और यह पीएफआरडीए के इस नियम को 1 फरवरी 2024 से लागू किया जाएगा। जी हां और इस नियम के अनुसार एनपीएस में जमा करने वाले इन्वेस्टर को नियोक्ता के कंट्रीब्यूशन को यह छोड़कर के अपने व्यक्तिगत पेंशन अकाउंट में 25 फीसदी से अधिक का कंट्रीब्यूशन करने की परमीशन नहीं होगी।
इन सभी उद्देश्यों के लिए होगी निकासी
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की ये बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए यदि आपको पैसों की जरूरत है तो इसमें से आप पैसा निकाल सकते हैं। जी हां और वहीं बच्चों की शादी का खर्च को भी पूरा करने के लिए आपको पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, जिसमे आप पैसा निकाल सकते हैं।अब आपको यह भी बता देते है की आप गंभीर बीमारी के लिए भी यह एनपीएस से पैसा निकाल सकते है।
पैसा निकालने के लिए कैसे करें आवेदन
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह पैसा निकालने के लिए यूजर्स को अपने संबंधित सरकारी नोडल कार्यालय या उपस्थिति बिंदु के द्वारा केंद्रीय रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी को निकालने का उद्देश्य को बताते हुए एक स्व-घोषणा के साथ में यह रकम को निकाल सकते है।
जिसमे पेनी ड्रॉप जैसे तरीकों का उपयोग करके यह तत्काल बैंक अकाउंट का सत्यापन के द्वारा यूजर्स के अकाउंट के सफल सत्यापान के बाद में CRA के द्वारा आंशिक निकासी अनुरोधों पर कार्रवाई होगी।

यह NPS अकाउंट से निकासी के लिए यह निवेशक को अपने सरकारी नोडल कार्यालय के द्वारा केंद्रीय रिकॉर्डिंग एजेंसी का ये उद्देश्य को बताते हुए इसे एक स्वघोषणा के साथ में निकासी के लिए अनुरोध देना होगा। जी हां और निवेशक के बैंक अकाउंट का सत्यापन होने के बाद में ही सीआरए के जरिये इसमें आंशिक निकासी अनुरोधों पर पहले ही किया जाएगा।
यह भी पढ़े;-
खूंखार हुआ टाइगर: दहशत में आम जन, अब तक कर चुका है करीब आधा दर्जन शिकार
NPS 1 फरवरी से होंगे ये बदलाव! सरकार ने बदले पैसे निकालने के नियम, देखे यहाँ पूरी खबर