पशुपालन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड का ऐसे मिलेगा पूरा लाभ….. पढ़े पूरी खबर

मंडला। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत जिले में निवासरत बैगा जनजाति के परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पशुपालन विभाग द्वारा भी हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया है।
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंडला से मिली जानकारी अनुसार 1218 बैगा हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। इन 1218 बैगा हितग्राहियों को पशुपालन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जायेगा। अभी तक जिले में 32 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा चुका है। 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री पी.एम. जन-मन योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम सेमरखापा जिला मंडला में लक्ष्मी भारतीया, सरस्वती भारतीया, शैल सिंह भारतीया को मंच के माध्यम से लाभान्वित किया गया। 2021 से संचालित नेशन वाइड किसान क्रेडिट कार्ड कैम्पेन अंतर्गत अभी तक जिले में 21733 हितग्राहियों के पशुपालन आधारित किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन सोसायटी एवं विभिन्न बैंकों में प्रस्तुत किये गये हैं। प्रस्तुत 21733 आवेदनों में से 14691 आवेदन स्वीकृत हुये हैं, 7164 हितग्राहियों को 26 करोड़ 87 लाख 32 हजार रूपए किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरित किया गया है।
———————-00———————