AAJ KA RASHI FAL:तुला- दिन मिश्रित फलदाई होगा वाणी में नियंत्रण आवश्यक है
दिन गुरुवार
मेष कार्यक्षेत्र हो या निजी जीवन नए फैसले आपके उत्साह एवं जीवन शैली को नई ऊंचाइयां देंगे
वृषभ कार्य क्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियों आपके आत्मविश्वास से भर देगी हर्षोल्लास बढ़ेगा
मिथुन आज का दिन नए अवसर दिलाने वाला साबित हो सकता है बड़ों की सलाह पर ध्यान दें
कर्क सामान्य से लेकर खास कार्यों सभी में यथोचित प्रगति होती दिख रही है पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा
सिंह कारोबार में मनचाहा लाभ मिलता दिख रहा है घर परिवार में एकता एवं सामंजस्य का माहौल बनेगा
कन्या प्रेम संबंध की नई शुरुआत कर रहे लोगों को सतर्कता रखनी जरूरी है किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास ना करें
तुला दिन मिश्रित फलदाई होगा वाणी में नियंत्रण आवश्यक है
वृश्चिक बड़े निर्णय लेने से पहले अपने शुभचिंतकों से सलाह मशवरा अवश्य ले
धनु कार्य क्षेत्र की स्थितियां नियंत्रण में रखना बेहद आवश्यक है षड्यंत्रकारों से दूर रहे
मकर सूर्य देव की पूजा अवश्य करें घर में खुशनुमा माहौल बनाए रखने की पूरी कोशिश करें
कुंभ रिश्तो को निभाने में पूरी ईमानदारी रखें खाली पेट घर से बाहर न जाए
.