शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर निकला भव्य चल समारोह
राधा कृष्ण की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

शरद पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर निकला भव्य चल समारोह
– राधा कृष्ण की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

भोपाल यशभारत। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजधानी में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। राजधानी के लगभग 800 से अधिक मंदिरों में अमृतरूपी प्रसाद खीर का वितरण रात 11 बजे से 12 बजे के बीच किया गया। वही भगवान श्री राधा-कृष्ण आकर्षक पुष्प सज्जित और विद्युत रोशनी से सुसज्जित नौका पर सवार होकर चांदनी रात में नौका विहार किया। श्री हिन्दू उत्सव समिति द्वारा परंपरा अनुसार भव्य शरद पूर्णिमा महोत्सव चल समारोह निकाला गया। राधा-कृष्ण मंदिर, घोड़ा निक्कास से प्रारंभ यह शोभायात्रा में भक्ति संगीत, झांकियों और श्रद्धालुओं की जयकारों से गूंज उठी। चल समारोह राधा-कृष्ण मंदिर से आरंभ होकर छोटे भैया कॉर्नर, जनकपुरी सिंधी मार्केट, भवानी चौक सोमवारा होते हुए शीतल दास की बगिया तक पहुंची, जहां इसका समापन भजन-संध्या और आरती के साथ हुआ।
मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। मंदिरों और गलियों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था, वहीं शंख-घंटों की ध्वनि ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। चल समारोह में राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का जीवंत चित्रण किया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। महिलाओं और बच्चों ने भी नृत्य व भजन प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी भक्ति अभिव्यक्त की।

समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा भी कहा जाता है, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने महारास रचाया था। इसी पावन स्मृति में यह चल समारोह हर वर्ष परंपरागत रूप से निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश देना है। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष विकास खरे, महामंत्री गणेश राठौर, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू, दिलीप गुप्ता, हेमंत शर्मा, बच्चन आचार्य सहित बड़ी संख्या में भक्तगण, व्यापारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर शीतल दास की बगिया में भजन संध्या का आयोजन हुआ, जहां भक्तों ने चंद्रमा की उज्ज्वल चांदनी में खीर प्रसाद का आनंद लिया।

श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में किया खीर का वितरण
शहर के कई मंदिरों जैसे श्री कृष्ण प्रणामी, करूणाधाम, बिड़ला मंदिर, भवानी माता, बड़ महादेव समेत भेल, कोलार आदि के मंदिरों में देर रात खीर का वितरण श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में किया गया। इससे पहले शाम को मंदिरों में सुबह से खीर बनाने के आयोजन शुरू हो जाते हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में दूध और सामग्री का उपयोग होता है।
दादाजी धाम मंदिर में धूमधाम से मनाई शरद पूर्णिमा
भोपाल। दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड पटेल नगर में शरद पूर्णिमा सोमवार को रात्रि में बडी धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सर्वधर्म प्रेमी बंधुओं भगवान लड्डू गोपाल की अभिषेक,पूजन, अर्चना,भजन कीर्तन, मंदिर प्रांगण में लड्डू गोपाल जी को भ्रमण कराया गया बाद महाप्रसादी में खीर का वितरण किया गया।







