
जैन समाज के विभिन्न संगठन हुए शामिल
जबलपुर,यशभारत। भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को जैन समाज द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया। जियो और जीने दो के अहिंसात्मक मूल्यों की लोकतांत्रित शैली के प्रज्ञापुरूष भगवान महावीर स्वामी की जयंती के मौके पर जैन समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा एक साथ शोभायात्रा निकाली गई। जानकारी के अनुसार महावीर स्वामी की शोभायात्रा शारदा टॉकीज गोरखपुर से शुरू हुई जो कि सदर स्थित जैन मंदिर में जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर बड़ा फुहारा ,अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, जैन जागृति संघ हनुमानताल, सकल जैन समाज जबलपुर के साथ महाकौशल-विंध्य रीजन के जैन समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। जानकारी के अनुसार भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा में भगवान महावीर को जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान आकर्षक बैंड धुनों ने भी सभी का मोह लिया।