हाई कोर्ट में सात नए न्यायाधीशों ने ग्रहण किया पदभार

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सोमवार को सात नए न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने सीजे कोर्ट में शपथ ग्रहण कराई। इसके साथ ही सातों ने पदभार संभाल लिया। इनमें दो अधिवक्ता व पांच न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। नवागत न्यायमूर्ति विनय सराफ, विवेक जैन, राजेन्द्र कुमार वाणी, प्रमोद कुमार अग्रवाल, बिनोद कुमार द्विवेदी, देवनारायण मिश्रा और गजेंद्र सिंह के आने के साथ ही हाइकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ गई है। अब तक जजों के कुल स्वीकृत 53 पदों में से 34 जज कार्यरत थे। सात नए जजों के आने से इनकी संख्या 41 हो गई। इसके बाद भी 12 पद खाली रहेंगे। पिछले दिनों दूसरे हाई कोर्ट से तीन जज ट्रांसफर होकर आए थे।सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता, स्टेट बार चेयरमैन, हाई कोर्ट व एडवोकेट्स बार अध्ययक्ष, सीनियर एडवोकेट्स कौंसिल अध्यक्ष, डिप्टी सालिसिटर जनरल व मुख्य न्यायाधीश ने नए न्यायाधीशों का व्यक्तित्व-कृतित्व रेखांकित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!