देश

7TH PAY COMMISSION केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली के बाद खिल गयी किस्मत,सैलरी में आएगी जोरदार बढ़ोतरी जाने क्या होगा खास

7TH PAY COMMISSION केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली के बाद खिल गयी किस्मत,सैलरी में आएगी जोरदार बढ़ोतरी जाने क्या होगा खास आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी करने जा रही है, जी हां और यह बहुत ही जल्द बड़ा फैसला भी ले सकती है। आपको बता देते है की यह माना जा रहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियपो का अटका पड़ा हुआ डीए एरियर का पैसा खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है, जो की किसी वरदान से कम नहीं है। आगे की डिटेल्स आप यहाँ पर देख सकते है।

WhatsApp Image 2023 11 14 at 12.02.29 PM
7TH PAY COMMISSION केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली के बाद खिल गयी किस्मत,सैलरी में आएगी जोरदार बढ़ोतरी जाने क्या होगा खास

इसका लाभ लगभग से 1 करोड़ परिवारों को होना तय है। और इससे सरकार ने अभी डीए एरियर की रकम को ट्रांसफर करने पर पक्की मुहर तो नहीं लगाई है, लेकिन खबरों के अनुसार यह दावा किया जा रहा है। यहाँ पर जान सकते है की कितनी रकम आपके खाते में आने वाली है।

इतने महीने का आएगा डीए एरियर

आपको इसके लिए आपको बता देते है की केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के अकाउंट में 18 महीने का डीए एरियर का पैसा नहीं भेजा था। और उसके बाद में कर्मचारी वर्ग लगातार मांग कर रहा है, और उसकी घोषणा का समय भी अब आ चुका है। और यह आने वाले साल 2024 के मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव होने हैं।

आपको इसके लिए बता देते है की मोदी सरकार उससे पहले ही 18 महीने का डीए एरियर का पैसा अकाउंट में डाल सकती है। और यह यदि ऐसा हुआ तो फिर आपके अकाउंट में तगड़ी राशि आएगी। और फिर उससे उच्च श्रेणी के कर्मचारियों के खाते में लगभग 2 लाख रुपये से अधिक आएंगे।

सरकार ने 1 जनवरी साल 2020 से 30 जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा अकाउंट में नहीं डाला था। और यह सरकार ने उसके कारण कोरोना काल में हुआ नुकसान बताई थी। और उसके बाद में तभी से कर्मचारी इसकी लगातार से मांग करते रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 11 14 at 12.02.06 PM
7TH PAY COMMISSION केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली के बाद खिल गयी किस्मत,सैलरी में आएगी जोरदार बढ़ोतरी जाने क्या होगा खास

अब मिल रहा इतने डीए का लाभ 

आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधरियो  का डीए भी कुछ दिन पहले ही इसको बढ़ाया जा चुका है, और उसके बाद में ये 46 फीसदी हो गया है। जी हां और यह डीए में लगभग 4 फीसदी का बम्फर इजाफा किया गया है। जिसके पहले 42 फीसदी डीए का लाभ मिलता था। और यह एक साल में डीए में दो बार इजाफा किया जाता है, और उसकी दरें 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू की जाती हैं।

यह भी पढ़े;-

AAj KA RASHI FAL :मेष आज का दिनआपके लिए खास रहने वाला है अधिकारी वर्ग आपके काम की तारीफ करेंगे

 Pan Card Deactivation करोड़ो यूजर्स का इस गलती से हो गया पैन कार्ड बंद, एक्टिव करने के लिए लगेगा इतना जुर्माना

रोड शो में राहुल की एक झलक पाने को उमड़ी जनता की भीड़, वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गए राहुल

Tata Harrier New Car 2023 देश के युवाओ की चुनौती पर टाटा ने Harrier का अपडेटेड वर्जन किया लॉन्च, डैशिंग लुक से जमायेगी आपने राज 

7TH PAY COMMISSION केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली के बाद खिल गयी किस्मत,सैलरी में आएगी जोरदार बढ़ोतरी जाने क्या होगा खास

Related Articles

Back to top button