इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

महुआ बोलीं-सरकार मेरा फोन हैक करने की कोशिश कर रही:राहुल ने कहा- कई कांग्रेस नेताओं को हैकिंग अलर्ट आया

पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में फंसीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि केंद्र सरकार उनका फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है। एक ट्वीट में महुआ ने लिखा कि देश के गृह मंत्रालय के पास और कोई काम नहीं है। अडाणी और प्रधानमंत्री कार्यालय के गुंडों, तुम्हारा डर देखकर मुझे तरस आता है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा, AAP सांसद राघव चड्‌ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और CPI(M) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी ने भी यही दावा किया है।

इसके कुछ देर बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ये अलर्ट मेरे ऑफिस में सबको मिला है। कांग्रेस में लिस्ट बनी है। पवन खेड़ा, सुप्रिया, प्रियंका.. इनके साथ भी ऐसा हुआ है। सरकार चाहे तो मेरा फोन ले ले, मुझे फर्क नहीं पड़ता।

महुआ ने ये ट्वीट करके अपने फोन में आए अलर्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
महुआ ने ये ट्वीट करके अपने फोन में आए अलर्ट मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

महुआ ने ट्वीट किया- अडाणी और PMO के गुंडों के डर पर मुझे तरस आता है
सबसे पहले महुआ ने एक ट्वीट में कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि देश के गृह मंत्रालय के पास और कोई काम नहीं है। अडाणी और प्रधानमंत्री कार्यालय के गुंडों, तुम्हारा डर देखकर मुझे तरस आता है। महुआ ने आगे लिखा, ‘प्रियंका- तुम्हें, मुझे और INDIA अलायंस के तीन अन्य नेताओं को ऐसे मैसेज आए हैं।’

इसके बाद महुआ ने एक और ट्वीट करके बताया कि अखिलेश यादव के पास भी ऐसा मैसेज आया है। वहीं, राहुल गांधी के ऑफिस के भी कई लोगों को ऐसे अलर्ट आया है। ये इमरजेंसी ये भी बुरा है। देश को ताक-झांक करने वाले लोग चला रहे हैं।

महुआ ने ट्वीट किया, ‘मैंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को आधिकारिक तौर पर पत्र लिखा है कि वे विपक्षी सांसदों की रक्षा करने का अपना राजधर्म का पालन करें। साथ ही गृह मंत्रालय के अधिकारियों को तुरंत ही बुलाकर इस बारे में पूछताछ करें। प्रिविलेज कमेटी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। अश्विनी वैष्णव जी, ये असली सेंधमारी है, जिसकी आपको चिंता करनी चाहिए।’

थरूर बोले- कुछ लोग मेरी जासूसी में बिजी हैं
महुआ के ट्वीट के कुछ देर बाद ही शशि थरूर ने भी कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा कि ये स्क्रीनशॉट मुझे एक एपल ID से मिले हैं, जिसे मैंने वेरिफाई किया है। ये इमेल सही हैं। मुझे खुशी है कि कुछ खाली बैठे सरकारी मुलाजिम मेरे जैसे टैक्सपेयर्स की जासूसी में बिजी हैं। उनके पास करने के लिए कुछ और नहीं है।

शशि थरूर ने भी सरकार की तरफ से जासूसी किए जाने की बात कही और मैसेज शेयर किया।
शशि थरूर ने भी सरकार की तरफ से जासूसी किए जाने की बात कही और मैसेज शेयर किया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu