Tobacco Price आप भी खाते हो पान मसाला, तंबाकू तो हो जाइये सावधान! 1 अक्टूबर से बढ़ा सकती है IGST आपकी मुश्किलें
Tobacco Price:- आप भी खाते हो पान मसाला, तंबाकू तो हो जाइये सावधान! 1 अक्टूबर से बढ़ा सकती है IGST आपकी मुश्किलें जी हाँ, आज देश में खाना कम लेकिन पान मसाला और तंबाकू का सेवन सबसे ज्यादा होने लगा है जानते हुए की ये हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुँचता है उसके बाद भी स्का सेवन किये जाते है। ये सब देखते हुए कई जगहों पर पान मसाला और तंबाकू का प्रतिबंध भी लगा दिया है। वहीं पान मसाला और तंबाकू पर सरकार की ओर से टैक्स भी वसूल किया जाता है, जो कि जीएसटी के रूप में सरकार के पास आता है।
Tobacco Price आप भी खाते हो पान मसाला, तंबाकू तो हो जाइये सावधान! 1 अक्टूबर से बढ़ा सकती है IGST आपकी मुश्किलें
इस बीच पान मसाला और तंबाकू को लेकर एक बड़ी बात सामने है की वित्त मंत्रालय ने एक जानकारी दी है, जो कि इन उत्पादों पर लगाने वाले जीएसटी से जुड़ी है। साथ ही इसमें पान मसाला-तंबाकू और इसी तरह की अन्य वस्तुओं के निर्यात पर एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के खुद वापसी की प्रक्रिया एक अक्टूबर से बंद की जाएगी
वित्त मंत्रालय का कहना है की मंत्रालय के जरिए 31 जुलाई को जारी एक अधिसूचना के अनुसार ऐसी सभी वस्तुओं के निर्यातकों को अपने रिफंड दावों के साथ क्षेत्राधिकार टैक्स अधिकारियों से संपर्क करना होगा साथ ही मंजूरी भी लेना पड़ेगा।
Tobacco Price आप भी खाते हो पान मसाला, तंबाकू तो हो जाइये सावधान! 1 अक्टूबर से बढ़ा सकती है IGST आपकी मुश्किलें
अक्टूबर से होंगे ये नियम लागू
आपको बता दे की ये बदलाव एक अक्टूबर से लागू किये जायेगे। विशेषज्ञों ने कहा कि इस कदम से टैक्स चोरी को रोक सके, क्योंकि हो सकता है कि निर्यात किए जाने वाले सामानों का मूल्यांकन अधिक किया जा सके, ऐसी स्थिति में आईजीएसटी रिफंड की राशि भी बढ़ सकती है। रिफंड की अधिकारियों के जरिए खुद जांच यह सुनिश्चित करेगी कि मूल्यांकन सर्वोत्तम तरीके से किया गया है और सभी चरणों में टैक्स का भुगतान भी किया जायेगा।
आईजीएसटी रिफंड पर अब लगेगी रोक
आपको बता दे की जिन वस्तुओं के खुद आईजीएसटी रिफंड पर रोक लगाई गई है, उनमें पान मसाला, कच्चू तंबाकू, हुक्का, गुटखा, धूम्रपान मिश्रण और मेंथा तेल सहित बहुत ही चीजों को शामिल किया गया है। ऐसी वस्तुओं पर 28 प्रतिशत आईजीएसटी और उपकर लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
Tobacco Price आप भी खाते हो पान मसाला, तंबाकू तो हो जाइये सावधान! 1 अक्टूबर से बढ़ा सकती है IGST आपकी मुश्किलें