लड़को की पसंदीया बाइक Bajaj Avenger 220 Street आ गई, लुक और दमदार इंजन के साथ बुलेट को देगी टक्कर जाने
लड़को की पसंदीया बाइक Bajaj Avenger 220 Street आ गई, लुक और दमदार इंजन के साथ बुलेट को देगी टक्कर जाने जी हाँ, फोर व्हीलर के मार्केट में एक बार फिर तबाही मचाने आ रही है। कंपनी की एवेंजर 220 (Bajaj Avenger 220 Street) टॉप बाइक में से एक है। लेकिन कंपनी ने इसे बंद कर दिया था लेकिन अब नए अवतार में पेश होने जा रही है। इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त इंजन शामिल किये गए है।
लड़को की पसंदीया बाइक Bajaj Avenger 220 Street आ गई, लुक और दमदार इंजन के साथ बुलेट को देगी टक्कर जाने
बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट का इंजन (Bajaj Avenger 220 Street Engine)
कंपनी अपनी इस बाइक में काफी तगड़ा इंजन भी प्रदान कराएगी। इसमें पहले की तरह ही 220-सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड मिल द्वारा संचालित होती है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 18.76 बीएचपी और 7000 आरपीएम पर 17.55 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट डिजाइन
एवेंजर 220 स्ट्रीट में एवेंजर 160 स्ट्रीट का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश होने वाला है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैंप, टेललाइट, हैंडलबार, साइड मिरर, अलॉय और सीटें शामिल हैं। इसमें पहले जैसा ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन मिलता है लेकिन एम्बर बैकलाइट के साथ मोटरसाइकिल 169 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस और 737 मिमी की सैडल ऊंचाई के साथ आएगी।
बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट कीमत
इस बाइक की कीमतों के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 1.38 से 1.48 लाख रुपए तक की रेंज में मार्केट में उतार सकती है।
यह भी पढ़े :-
मध्य प्रदेश सरकार ने दिल्ली में 5 अतिरिक्त महाधिवक्ता और 4 उप महाधिवक्ता नियुक्त किए
लड़को की पसंदीया बाइक Bajaj Avenger 220 Street आ गई, लुक और दमदार इंजन के साथ बुलेट को देगी टक्कर जाने