32 के माइलेज से अब Tata कराएगी चारो दिशा का भ्र्मण, दमदार इंजन के साथ मचाएगी कहर

32 के माइलेज से अब Tata कराएगी चारो दिशा का भ्र्मण, दमदार इंजन के साथ मचाएगी कहर Tata अपनी दमदार गाड़ियों को लेकर आये दिन बवाल मचाते ही रहती है। ऐसे में टाटा मोटर्स ने आज मार्केट अपनी ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस टाटा आईसीएनजी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। जी हाँ, इससे पहले भी टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भी इसी टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लाया था। आपको बता दे की टाटा ने अपनी इस कार को ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से
32 के माइलेज से अब Tata कराएगी चारो दिशा का भ्र्मण, दमदार इंजन के साथ मचाएगी कहर

Tata Punch iCNG में शामिल है दमदार सेफ्टी फीचर्स
आपको बता दे की इस Tata Punch iCNG के सेफ्टी ने बारे में तो इसमें आपको एक माइक्रो स्विच दिया गया है। जिसमे सीएनजी डलवाते समय कार को बंद रखने के लिए एक माइक्रो-स्विच होता है। साथ ही इसे थर्मल इंसीडेंट प्रोटेक्शन मिला है, जिसके चलते कुछ गड़बड़ी होने पर ऑटोमेटिक रूप से बंद हो जाती है और और सिलेंडर से गैस अपने आप बाहर निकल जाती है। ये कार कुछ हटके बनाई गयी है।
यह भी पढ़िए :- Mahindra BSA Gold Star 650 अपने गुल बदन लुक और स्मार्ट फीचर लाखो दिलो को छेड़ने आ रही है महिंद्रा की लुकिंग हॉट बाइक

Tata Punch iCNG का धासु इंजन और तगड़ा माइलेज
इस कार के Tata Punch iCNG के इंजन की जानकारी दे तो इसमें टाटा की इस एसयूवी में 1.2-l 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन शामिल किया है, जो 86 hp की मैक्सिमम पावर और 113 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस सीएनजी पर ये कार 6,000 rpm पर 72 hp की मैक्सिमम पावर और 3,230 rpm पर 103 NM का पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करता है। अब बात करे तो इस पंच के माइलेज की तो ये पेट्रोल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज प्रदान करती है।

Maruti Suzuki मार्केट में Creta को नुस्तानाबूत करने आ रही है मारुती की ये शानदार कार, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ करेगी सबको दीवाना
32 के माइलेज से अब Tata कराएगी चारो दिशा का भ्र्मण, दमदार इंजन के साथ मचाएगी कहर

Tata Punch iCNG की जानिए क्या होगी कीमत
जी हाँ अब बात करते है Tata Punch iCNG की टाटा पंच आईसीएनजी से मुकाबला करने वाली गाड़ियों की ये गाड़ी आते ही हुंडई एक्सटर, मारुति फ्रॉन्क्स, रेनॉ किगर, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियां को दे सकती है टक्कर जी हाँ कंपनी अपनी इस कार की शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपए एक्स-शोरूम में रखी गयी है। साथ ही इसे तीन वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर और एकम्पलिश्ड में खरीदा जा सकता है।