जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
*31 जनवरी तक कार्य पूरा करने के निर्देश, अनुपस्थित रहने पर पंचायत सचिव का वेतन रोका*
(सीईओ ने किया पनागर के ग्राम पडरी के अमृत सरोवर का निरीक्षण)
*जबलपुर* जनपद पंचायत पनागर के ग्राम पंचायत पडरी में अमृत सरोवर का निरीक्षण आज जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना किया। इस मौके पर उन्होंने मजदूरों से चर्चा कर मजदूरी के भुगतान के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की सीईओ ने अमृत सरोवर को 31 जनवरी तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को दिये । उन्होंने कार्य से लगातार अनुपस्थित रहने एवं निरीक्षण के दौरान भी अनुपस्थित पाये जाने पर ग्राम पंचायत पडरी के सचिव का पांच दिवस का वेतन कटाने एवं वित्ती य प्रभार हटाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पनागर को दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत के सीईओ एवं सहायक यंत्री भी मौजूद थे।